बीकानेर, 27 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह से रविवार को नई दिल्ली में बीकानेर संभाग के भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत के साथ कई पार्टी नेताओं ने मुलाकात कर संभाग के राजनीतिक घटनाक्रम और संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान शेखावत ने नए प्रभार की सिंह को बधाई भी दी। इस अवसर पर चूरू के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ वासुदेव चावला, श्रीगंगानगर के आशुतोष गुप्ता और अलवर के देवेंद्र यादव साथ रहे। शेखावत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इतिहास पर पत्रकार विजय त्रिवेदी की लिखी पुस्तक अरुण सिंह को भेंट की।
राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह से मिलकर आरएसएस के इतिहास पर लिखी पुस्तक भेंट की