बीकानेर, 22 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय पर दीनहीन, मंदबुद्धि, मनोरोगी, लावारिस, आश्रयहीन, परिवार एवं समाज द्वारा तिरस्कृत एवं मानव मात्र सेवा के लिए संचालित संचालित माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर आश्रम रानी बाजार के फेसबुक अकाऊंट को हैकर द्वारा हैक कर लिया गया है। अपनाघर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने मंगलवार को बताया कि अपना घर आश्रम की सोशल मीडिया अकाउंट को किसी अज्ञात गिरोह द्वारा हैक कर लिया गया। उसके बाद आश्रम की फेसबुक फ्रेंड्स को सन्देश भेज कर पैसे की मांग की, लेकिन इसमें हैकर का मुख्य उदेश्य अपना घर आश्रम के नाम के जरिये पैसे हड़पना ही था लेकिन इसमें हैकर कामयाब नहीं हुवा। इस संदर्भ में पचीसिया, पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा द्वारा कोटगेट थाने में ज्ञापन सौंपकर इस अपराधिक गिरोह को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग की गई।
मानव मात्र सेवा के लिए संचालित 'अपना घर आश्रम' के फेसबुक अकाउंट को किया हैक