जरूरतमंद बेसहारा लोगों को बांटे कंबल





बेंगलुरु। सर्दी की बढ़ती ठिठुरन के बीच जरूरतमंद बेसहारा लोगों के लिए महानगर की सेवाभावी मातृछाया संगठन टीम ने कंबल बांटने का कार्यक्रम प्रारंभ किया है। मातृछाया की मंत्री श्रीमती त्रिशला कोठारी ने बताया कि हमारी टीम द्वारा बड़ी संख्या में कंबल क्रय कर लिए गए हैं, प्रतिदिन रात्रि में मातृछाया की टीम अध्यक्ष श्रीमती निर्मला दांतेवाडिया के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों को यह कंबल बांटने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जीव दया एवं मानवता की सेवा में अग्रणी मातृछाया संगठन प्रथम चरण में शहर के विभिन्न इलाकों में तथा इसके बाद अनेक अनाथालय, चिकित्सालयों के समीप निर्धन मरीजों के परिजनों व ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार यह क्रम चलाएंगे। त्रिशला कोठारी ने बताया कि कंबल वितरण कार्यक्रम में सामूहिक सहयोग में पुष्पा नागोरी, सोनाली ललवानी, ललिता पी नागोरी, पवनीदेवी तलावत, रेशमा बडौला, संगीता जैन, मंगला खांटेड व पुष्पा बाफना आदि भी उल्लास के साथ मौजूद रहीं।