ब्रिटेन से आए 6 लोगों की जांच कोरोना नेगेटिव, फिलहाल होम क्वारेंटाईन रहने की सलाह





बीकानेर (छोटीकाशी डॉट पेज)। वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के बीच ब्रिटेन देश में कोविड का नया स्टेन आने से पहले जो लोग बीकानेर आ चुके हैं उनकी स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना ने बताया कि हालांकि वर्तमान में ब्रिटेन से भारत आने वाली फ्लाइट बंद है लेकिन न केवल ब्रिटेन बल्कि बीते एक पखवाड़े भर से अन्य देशों से यहां आए सभी प्रवासियों की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन से 6 यात्री आए है और उन्हें सम्बन्धित डिस्पेंसरी द्वारा ट्रेक कर लिया गया है और इनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, इन्हें होम क्वारेंटाईन भी कर दिया गया है। उपरोक्त यात्रियों में से कोई भी यात्री कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। डॉ. मीना ने यह भी बताया है कि जयपुर रोड़, बीकानेर, करणीनगर, रामपुरा लालगढ़, मुरलीधर व्यास कॉलोनी तथा जयनारायण व्यास कॉलोनी में रहने वाले ब्रिटेन से आए प्रवासियों को फिलहाल होम क्वारेंटाईन कर दिया गया है। [PHOTO : CMHO B L MEENA]