बीकानेर, 25 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। गोबर से खाद व गौमूत्र से कीट नियंत्रक बनाने के मुद्दे पर केन्द्रित राष्ट्रीय गौ समृद्धि सम्मेलन (वेबिनार) 26 व 27 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। राजस्थान गौ सेवा परिषद्् एवं वेटरनरी विश्वविद्यालय के सामाजिक विकास एवं सहभागिता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन में देश भर से प्रतिभागी शामिल होंगे। इस सम्मेलन के माध्यम से संस्थाओं और सरकार से गोबर की खाद व गौमूत्र से कीट नियंत्रक के उत्पादन व विपणन के लिए आग्रह किया जाएगा। सैद्धान्तिक कार्यों की बजाय क्रियान्वयन पर सम्मेलन केन्द्रित रहेगा। वर्चुअल राष्ट्रीय सम्मेलन में केन्द्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डा. बी.डी.कल्ला, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी, राष्ट्रीय कामधेनू आयोग के अध्यक्ष डॉ वल्लभ भाई कथिरिया, वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विष्णु शर्मा, गौपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ लाल सिंह, राजस्थान फार्मेसी कौसिंल के अध्यक्ष डॉ ईश मुंजाल, पूर्व ऊर्जा मंत्री डा. चंद्रभान, पूर्व कुलपति एवं परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. ए.के.गहलोत, गो विज्ञान केन्द्र के सुनील मानसिंगा, स्वामी संवित सोमगिरी जी, दिनेश गिरी जी, परिषद्् की राष्ट्रीय समितियों के अध्यक्ष राजेश डोगरा, अनिल अग्रवाल, वेटरनरी विश्वविद्यालय के एच.आर.डी. निदेशक प्रो त्रिभुवन शर्मा, निदेशक अनुसंधान प्रो हेमन्त दाधीच व निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो आर.के. धूडिय़ा तथा विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
गोबर की खाद व गौमूत्र से कीट नियंत्रक के उत्पादन-विपणन पर केंद्रित राष्ट्रीय गौ समृद्धि सम्मेलन 26 से