बीकानेर, 21 दिसम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान में बीकानेर स्थित वेटरनरी विश्वविद्यालय के 231 पशुचिकित्सा स्नातक छात्र-छात्राओं के तीन बैच इंटर्नशिप पूरी होने पर सोमवार को पास-आउट (निर्गमित) हो गए। इस अवसर पर राजुवास प्लैसमेंट सैल द्वारा आयोजित आनलाइन ऑरियेन्टेशन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विष्णु शर्मा ने कहा कि पूरी दुनिया में वेटरनरी प्रोफेशनल्स के लिए काम के विविध अवसर और उम्दा भविष्य है। पशुचिकित्सकों के कंधों पर हितधारकों और आकांक्षाओं की पूर्ति कर आर्थिक उन्नयन और पशुओं के कल्याण की महत्ती जिम्मेदारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश के श्रेष्ठतम वेटरनरी विश्वविद्यालय के स्नातक छात्र.छात्राएं यहां अर्जित ज्ञान का उपयोग निर्भय होकर पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से पूरा करेंगे। ये विद्यार्थी राजुवास के राजदूत के रूप में अपने क्षेत्र में श्रेष्ठतम कार्य करके अपना नाम रोशन करेंगे। कुलपति प्रो शर्मा ने कहा कि दुनिया का दूध, अण्डा, मीट, मत्स्य से एनीमल प्रोटीन के प्रति रूझान बढा है। नई शताब्दी में पशु कल्याण और चिकित्सा के भी नए आयाम जुड़ रहे हैं। अत: विद्यार्थियों को ईमानदारी और पूरी निष्ठा से कार्य करने की जरूरत है। कुलपति ने विपरीत रही परिस्थितियों के समय पर इंटर्नशिप को पूरा करवाने के लिए राजुवास फैकल्टी की सराहना की। कार्यक्रम में वेटरनरी विश्वविद्यालय के फैकल्टी चैयरमेन व अधिष्ठाता प्रो आर.के. सिंह ने कहा कि 2020 के नए बैच की युवा पीढ़ी से अधिक अच्छा कार्य करने की उम्मीद की जाती है। ये विद्यार्थी अपने कैरियर का सावधानी पूर्वक चयन कर अपना बेहतरीन योगदान कर सकेगे। स्नातकोत्तर शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर की अधिष्ठाता प्रो संजीता शर्मा, वेटरनरी कॉलेज, नवानियां (वल्लभनगर) के अधिष्ठाता प्रो आर.के. जोशी ने भी स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। राजुवास के प्लैसमेंट आफि सर डा एस.के. झीरवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि पीजीआई वीईआर का पहला स्नातक बैच पास आउट हुआ है। इन्टर्नशिप समन्वयक डा प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि राजुवास के संघटक महाविद्यालयों को तीनों बैच एक साथ इंटर्नशिप पूरी कर सोमवार को पास.आउट हुए हैं। इस कार्यक्रम में राजुवास के तीनों संघटक महाविद्यालयों के स्नातक पास.आउट शामिल हुए।
दुनिया में वेटरनरी प्रोफेशनल्स के लिए काम के विविध अवसर और उम्दा भविष्य, विवि के 231 स्नातक इन्टर्नशिप के बाद हुए पास-आउट