विवाह आयोजन पर निगरानी के लिए थानावार दो आरएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी

 



बीकानेर, 24 नवम्बर। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने विवाह सम्बंध आयोजन में आमंत्रित मेहमानों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए जिला मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र में कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना  व प्रभावी नियंत्रण के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की नियुक्त की गई है। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता द्वारा जारी आदेशानुसार एचसीएम के अतिरिक्त निदेशक गोपालराम बिरदा को पुलिस थाना कोटगेट, सिटी कोतवाली, नया शहर व गंगाशहर के लिए नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना को पुलिस थाना सदर, जे एन वी व बीछवाल में प्रभावी नियंत्रण के लिए जिम्मेदारी दी गई है। आदेशानुसार आवश्यकता महसूस होने पर विवाह समारोह की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी और प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर आयोजनकर्ता के विरूद्ध राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अन्तर्गत कार्यवाही के लिए जुर्माना वसूल करवाने और सम्बंधित उपखंड मजिस्ट्रेट बीकानेर ( इंसीडेंट कमाण्डर) को आगे की कार्यवाही की सूचना देंगे।