रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे का गुरुवार का कार्य बहिष्कार कार्यक्रम स्थगित


 


बीकानेर, 11 नवम्बर (सीके न्यूज)। रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे द्वारा बकाया सैलेरी व पेंशन, सेवानिवृत कार्मिकों के 53 महिनों के बकाया सेवानिवृति परिलाभों में से कम से कम एक माह का भुगतान, वित्तीय वर्ष 2019-20 के बोनस व एक्सग्रेसिया का भुगतान दीपावली से पहले करने की तात्कालिक आर्थिक मांगो के लिये 12 नवम्बर को कार्य बहिष्कार कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। संयुक्त मोर्चा के सचिव गिरधारीलाल ने बताया कि  इस मामले में रोडवेज प्रबंधन के बुलावे पर संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधियों की रोडवेज के नये अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के साथ बैठक में रुख सकारात्मक था, जिसके परिणामस्वरूप धनराशि की उपलब्धता की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये कुछ हद तक निर्णय भी हुये।जो समझौता हुआ है उसमें रोडवेज के करमचारियों को दीपावली से पहले माह अक्टूबर का वेतन, पेंशन दे दिये जायेंगे। बोनस व एक्सग्रीसिया दीपावली बाद मिलेंगे। रिटायर्ड करमचारियों के बकाया रिटायरल भुगतान माह जुलाई 2016 में रिटायर्ड हुए उनको भुगतान सरकार द्वारा रोडवेज को अनुदान मिलने पर संभावित है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के संयुक्त मोर्चे द्वारा लिए गये निर्णय की पालना करते हुए सभी आगारों के साथ साथ 12 नवंबर को दोपहर एक घंटे के कार्य बहिष्कार को स्थगित कर दिया गया है।