बीकानेर,03 नवम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सवभागार में मंगलवार को जिला साक्षरता समिति के तत्वावधान में प्रारंभ होने वाले पढ़ना लिखना अभियान के सफल संचालन की बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर मेहता ने शिक्षा अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मेहता ने कहा कि पढ़ना लिखना अभियान के तहत जिला स्तर पर समितियों का गठन किया जा चुका है। जिले की समस्त ब्लॉक समितियों का भी गठन कर लिया गया है और कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत साक्षरता मिशन समितियों का गठन किया जाना है जिसे समस्त सीबीओ दो दिन में पूर्ण रूप से सम्पादित करावे। उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना में शेष रहे निरक्षरों को शामिल करते हुए सी - ग्रेड के असाक्षरों को साक्षर किए जाने का लक्ष्य राज्य सरकार ने निर्धारित किया है । बैठक में मेहता ने निर्देशित किया कि शीघ्र ही ग्राम स्तर पर स्वयंसेवी शिक्षकों ( वीटी ) का चयन कर बैचिंग -मैचिंग करते हुए साक्षरता कक्षाओं का संचालन किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि वीटी के रूप में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट- गाइड, कॉलेज एवं विद्यालय के छात्र- छात्राओं का चिन्हीकरण कर उन्हें आसपास के असाक्षरों को पढ़ाने का लक्ष्य दिया जाना चाहिए। मेहता ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक ब्लॉक में एक विशेष महिला कक्षा के संचालन हेतु ऐसी ग्राम पंचायत का चयन किया जाए जहां महिला साक्षरता दर 40 प्रतिशत से कम है, उन्होंने समस्त शिक्षा अधिकारियों से कहा कि निरक्षरता उन्मूलन के लिए पढ़ना लिखना अभियान महत्वपूर्ण अभियान है। बैठक के प्रारंभ में विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि पढ़ना लिखना अभियान के अन्तर्गत पहले चरण में सी ग्रेड के 12000 असाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें सामान्य जाति के साथ ही अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी शामिल किया जाएगा । जोशी ने बताया कि ग्राम स्तर पर समिति के गठन की कार्यवाही चल रही है। बैठक में सभी शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे ।
पढ़ना लिखना अभियान होगा प्रारंभ, समितियों के गठन के दिए निर्देश