मंत्री भाटी ने पंचायत राज चुनावों को लेकर कोलायत विधानसभा क्षेत्र के गावों में किया चुनावी दौरा


 



 


बीकानेर 18 नवम्बर {V.}। उच्च शिक्षा मंत्री एवं कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी ने आज कोलायत के विभिन्न गावों में अनेक चुनावी सभा एवं जनसम्पर्क कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों को कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतो से विजयी बनाने का आवाह्न करते हुए दावा किया कि बीकानेर जिला प्रमुख सहित, कोलायत एवं बज्जू दोनो पंचायत समिति में कांग्रेस का प्रधान बनेगा एवं जिले में सभी स्थानों पर कांग्रेस का वर्चस्व रहेगा। आज कोलायत के ग्राम बच्छासर, कोलासर, मेघासर, अक्कासर, भोलासर, हाडला रावलोतान, मोखा, कोलायत कोटड़ी, मढ़, गुड़ा आदि में भाटी की जन सभाओं में बड़ी संख्या में ग्रामवासियो की उपस्थिति रही। जहां भाटी ने कांग्रेस शासन में बज्जू में नई पंचायत समिति, नवीन उपखण्ड कार्यालय, कोलायत व बज्जू में नवीन राजकीय महाविद्यालय, हदां में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नये जी.एस.एस, बज्जू सांखला फाटाँ सड़क मार्ग सहित सैकड़ो नई सड़कों के निर्माण, विद्यालय क्रमौन्नति, डाक्टर नर्सो के पदस्थापन आदि की जानकारी देते हुए कोलायत व बज्जू के विकास हेतु पंचायत राज चुनावों में कांग्रेस की विजय को अति आवश्यक बताया तथा पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी मतो से विजयी बनाने का आवाह्न किया। जनसम्पर्क में मंत्री भाटी के साथ राधेश्याम उपाध्याय सरपंच कोलासर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नथमल उपाध्याय, प्रभूदयाल गोदारा पूर्व सरपंच अक्कासर, सुंदर राठी सरपंच प्रतिनिधि अक्कासर, हुक्माराम नायक सरपंच प्रतिनिधि मढ़, अमरचंद मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि कोटड़ी, शैतान सिंह सांखला पूर्व सरपंच गुड़ा, रामनारायण लखेसर पूर्व सरपंच दियातरा, शिव सिंह रावलोत युवा कांग्रेस नेता, सत्तार खां बच्छासर, लक्ष्मण सिंह भोलासर, मांगीलाल नायक पूर्व सरपंच भोलासर, हीरालाल नायक कोलायत एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकत्र्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।