माह नवम्बर के लिए साबुत चना का आवंटन : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में आवंटन


 


बीकानेर, 2 नवम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत नवम्बर माह में जिले के अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल राशन कार्डधारियों को एवं पीएचएच श्रेणी को साबुत चना का आवंटन किया गया।
जिला कलक्टर (रसद) नमित मेहता ने बताया कि जिले को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत कुल 2015.12 क्विण्टल साबुत चना का आवंटन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर नगरनिगम क्षेत्र के 43215 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को  365.10 क्विण्टल चना, तहसील बीकानेर(ग्रामीण,देशनोक नगर पालिका सहित) 31649 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 242.46 क्विण्टल चना आवंटित किया जायेगा। मेहता ने बताया कि तहसील कोलायत में 30178 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को  230.14 क्विण्टल, तहसील लूणकरणसर में 25203 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को  225.73 क्विण्टल,  तहसील नोखा (नगर पालिका क्षेत्र सहित) में 54304 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को  518.67 क्विण्टल, तहसील श्रीडूंगरगढ (नगर पालिका क्षेत्र सहित) में ़27155 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को  210.44 क्विण्टल, तहसील पूगल में 8990 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को  69.62 क्विण्टल, तहसील खाजूवाला में 13324 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को 88.13 क्विण्टल, तहसील छत्तरगढ़ में 9652 एनएफएसए राशनकार्ड धारकों को  64.83 क्विण्टल चना आवंटित किया जायेगा।