बेंगलुरु। कदरनहल्ली सर्कल में कर्नाटका राज्योत्सव के पावन अवसर पर पौधारोपण अभियान अर्थात धरती माँ की गौद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत जैन युवा संगठन के तत्वावधान में अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद शाखा बेंगलूरु द्वारा 108 पौधों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में बेंगलूरु के जैन युवा संगठन (जेवाईएस) के अध्यक्ष रूपचंद कुमट के साथ कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर बेंगलूरु शाखा के अध्यक्ष डुंगरमल चोपड़ा ने जैन युवा संगठन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि बेंगलूरु शहर में ज्यादा से ज़्यादा वृक्षारोपण कर बेंगलूरु को हरा भरा करना है, यही नहीं फिर से बेंगलूरू की पुरानी पहचान दिलानी है जो गार्डन सिटी के नाम से जाना जाता था। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश हिराणी ने बताया कि परिषद अपनी कई योजनाएं चला रही है, जिसमें 15 अगस्त के दिन अखिल भारतीय स्तर पर पर्यावरण दिवस के रूप में वृक्षारोपण किया जाता है, इस कार्यक्रम में परिषद के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश हिराणी, दक्षिण प्रांतीय अध्यक्ष बाबुलाल सवाणी, अध्यक्ष डुंगरमल चौपड़ा, उपाध्यक्ष हेमराज जैन, सचिव नेमीचंद संघवी, कोषाध्यक्ष रमेश छत्रगौता, दिनेश ओस्तवाल, महेन्द्र भंसाली व चम्पालाल कांकरिया आदि सदस्य उपस्थित थे।