विश्वस्तरीय हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान का सिक्किम में कार्यक्रम
जयपुर/सिक्किम। हेल्प इंडिया सिक्किम प्रदेश के तीन दिवसीय यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, रानीपोल में सिक्किम यूनिट के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएईपीएचटी के डीन प्रोफेसर पीपी डाबेल और विशेष अतिथि सीआई सिक्किम पुलिस दीपा शर्मा थे। इस दौरान डीन पीपी डाबेल ने कहा कि दायित्व, जिम्मेदारियाँ और कर्त्तव्य केवल किसी अनुबंध की देन न हो कर किसी भी स्थिर समाज के आत्यंतिक लक्षण होते हैं। सामाजिक संस्थानों की भूमिका जागरूकता लाने की एवं राष्ट्रीय विपदा में सकारात्मक साहयोग की होनी चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दीपा शर्मा ने संस्थान के कार्यक्रम की खूब सराहना की। इस अवसर पर हेल्प इंडिया संस्थान द्वारा नशा मुक्ति प्रोडक्ट, मास्क व सेनिटाइजर प्रशासन को भेंट किये गए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं बंगाल सिक्किम के प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रताप पांडा ने इस अवसर पर कहा कि सिक्किम ने पूरे विश्व मे जैविक खेती का प्रथम स्टेट बनने का रिकॉर्ड दर्ज करवाया है, इसी तरह हेल्प इंडिया संस्थान की मुहिम प्रीवेंटिव हेल्थ व नशा मुक्ति अभियान से पूरे प्रदेश में जागरूकता फैलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्थान की ऑनलाइन ट्रेनिंग के मार्फत मिशन एक करोड़ सदस्यता अभियान की तरफ बढ़ रही है, संस्थान का मुख्य लक्ष्य निरोगी भारत के लिए राष्ट्र के ख्यातिनाम आयुर्वेदाचार्य, योगाचार्य व चिकित्सक ऑनलाइन पोर्टल पर ट्रेनिंग दे रहे है। आत्मनिर्भर भारत, रोजगार विंग व मदद पोर्टल के बारे में उन्होंने विशेष जानकारी दी।पांडा ने यह भी बताया कि लोकडाउन के दौरान संस्थान के जागरूकता अभियान ने विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। मास्क वितरण, सेनिटाइजर, सूखा राशन, भोजन व आर्मी व पुलिस विभाग को काढा वितरण जैसी गतिविधियों को देश के करीब 140 जिलों में संचालित किया जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्थान के उपस्थित सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया