गृह विज्ञान महाविद्यालय के पहले और दूसरे बैच का वर्चुअल स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित 

 


 

बीकानेर, 10 नवंबर। गृह विज्ञान महाविद्यालय के पहले और दूसरे बैच के पूर्व विद्यार्थियों का पहला वर्चुअल स्नेह मिलन (एलुमिनाई मीट) कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित हुआ। महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी, पांच राज्यों से इस कार्यक्रम से जुड़े तथा अपनी यादें साझा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह थे। उन्होंने इसे पूर्व विद्यार्थियों के जीवन का सबसे यादगार दिन बताया तथा कहा कि काॅलेज शिक्षा के दिन कभी भुलाए नहीं जा सकते। उन्होंने आह्वान किया कि पूर्व विद्यार्थियों और महाविद्यालय का सतत संवाद बना रहे। पूर्व विद्यार्थियों के अनुभवों का लाभ युवा विद्यार्थियों को मिले, इस दिशा में प्रयास हों। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में अध्ययन कर चुके पूर्व विद्यार्थी, आज देश और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम फहरा रहे हैं। यह महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है। युवा विद्यार्थी इससे सीखें और अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने बालिका शिक्षा को समाज के उत्थान में मील का पत्थर बताया तथा कहा कि एक पढ़ी-लिखी बेटी दो घरों को रोशन करती है। गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डाॅ. विमला डुंकवाल ने बताया कि एलुमिनाई मीट में 1989 बैच के 21 और 1990 बैच के 16 पूर्व विद्यार्थी जुड़े। वहीं बीकानेर के रहने वाले पूर्व विद्यार्थी महाविद्यालय पहुंचे। इन पूर्व विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। डाॅ. डुंकवाल ने कहा कि युवाओं में गृह विज्ञान के प्रति फिर से लगाव हो तथा इसे स्कूल एवं काॅलेज पाठ्यक्रम का नियमित हिस्सा बनाया जाए, इसके लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। इस दौरान महाविद्यालय के विकास से संबंधित फिल्म दिखाई गई। कुलपति प्रो. सिंह ने एल्युमिनाईज से संबंधित डाटा बेस के ई-संस्करण का विमोचन किया। पूर्व विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के प्रयास को सराहा तथा ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने की आवश्यकता जताई। इस दौरान महाविद्यालय से संबंधित चेरिटी फंड स्थापित करने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। आयोजन प्रभारी डाॅ. सुनीता लढ्ढा ने आभार जताया। संचालन मोनिका गौड़ ने किया।