गाय और गंगा के विकास से देश में निरन्तर आएगी समृद्धि : संत भावनाथजी


बीकानेर। यहां श्रीगंगानगर रोड़ कानासर फांटा स्थित रामदेव मन्दिर गो शाला में  'गौ महोत्सव' का त्रिदिवसीय आगाज हुआ, जो रविवार गोपाष्टमी तक चलेगा।
किशन कुमार गहलोत ने बताया कि गौ महोत्सव के बैनर का लोकार्पण व दीप प्रज्वलन कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। बेनर का लोकार्पण अतिथि कानसिंह राजपूत, रामदेव मन्दिर के अधिष्ठाता संत भावनाथ, रमक झमक संस्था के अध्यक्ष संस्कृतिकर्मी प्रहलाद ओझा 'भैरु' व मोहनलाल खटोड़ ने किया। इस अवसर पर कानसिंह राजपुरोहित ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग बंद कर गौवंश को बचाने का प्रयास  करना चाहिये। संत भावनाथजी महाराज ने कहा कि गाय और गंगा का विकास होने से देश मे समृद्धि आएगी।
किशन कुमार गहलोत ने बताया कि गौ महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को ज्योतिष, शगुन और गौ' तथा 'विज्ञान की दृष्टि से गाय का महत्व' विषय पर चर्चा तथा गौ शाला में श्रमदान होगा वही रविवार को गौ शाला की परिक्रमा, दीपमाला व गौ पूजन किया जाएगा गायों को गुड़, खल, चुरी व चापड़ खिलाई जाएगी तथा गौमाता की विधिवत आरती की जाएगी।​