बीकानेर, 4 नवम्बर। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के दो स्टेशनों पर माल यातायात शुरु कर दिया गया है। इस दौरान ग्रेवल व सिलिका मिट्टी व्यापारियों को लाभ होगा। रेलवे के सीपीआरओ सुनील बेनीवाल ने बताया कि गजनेर स्टेशन स्थाई तौर पर तथा नाल स्टेशन तीन महिने के लिए प्रायोगिक तौर पर माल बाहर भेजने हेतु तुरन्त प्रभाव से आरम्भ किये गए हैं। रेल उपयोगकत्र्ता इन स्टेशनों से ग्रेवल तथा सिलिका मिट्टी का लदान अन्यत्र भेजने हेतु कर सकेंगे। इन स्टेशनों के लिए टीएमएस जनित रेलवे रसीद लालगढ़ स्टेशन द्वारा जारी की जायेगी।