बीकानेर, 24 नवम्बर। मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के निरीक्षण के लिए संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा रोल आब्जर्वर के रूप में बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। संभागीय आयुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर मेहरा का चार दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम 25 से 30 नवंबर तक चलेगा।
रोल ऑब्जर्वर के रूप में मेहरा 25 नवंबर को प्रातः 9.30 बजे बीकानेर पूर्व ,11.30 बजे श्री डूंगरगढ़ तथा दोपहर 2.30 बजे रतनगढ़ जाएंगे। इसी प्रकार 26 नवंबर को प्रातः 9.30 बजे बीकानेर पश्चिम, 11.30 बजे लूणकरणसर तथा 2.30 बजे श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ का निरीक्षण करेंगे। मेहरा 29 नवंबर को 9.30 बजे बीकानेर के खाजूवाला ,11.30 बजे श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ और 2.30 बजे रायसिंहनगर में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद संभागीय आयुक्त श्रीगंगानगर स्थित सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 30 नवंबर को वे श्रीगंगानगर के सादुलशहर और 11.30 बजे हनुमानगढ़ जिले के संगरिया तथा दोपहर 2.30 बजे पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे। मेहरा ने बताया कि इस दौरान बीएलओ के कार्य का निरीक्षण किया जाएगा । साथ ही मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए ई आर ओ कार्यालय का भी अवलोकन किया जाएगा। संबंधित को सभी आवश्यक अभिलेख अपने मतदान केंद्र पर रखने के निर्देश दिए गए हैं।