विभिन्न समस्याओं को लेकर मिले विधायक व अधिकारियों से
खागा के अध्यक्ष चोपड़ा के साथ मिला प्रतिनिधि मंडल
बेंगलुरु। कोरोना और लॉक डाउन की विषम परिस्थितियों से बाजार उबरने लगा तो बारिश तथा बी बी एम पी और बी डब्लू एस एस बी की लापरवाही से त्रस्त चिकपेट क्षेत्र के व्यावसायिक संगठन सरकार से चिकपेट बाजार की साल संभाल हेतु गुहार लगाने को विवश हैं। खागा के पूर्व अध्यक्ष सज्जन राज मेहता ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक दिनेश गुंडुराव ने गान्धी नगर और चिकपेट क्षेत्र की सड़कों तथा नालों की दशा सुधारने के लिए बी बी एम पी संयुक्त आयुक्त चिदानन्द और बी डब्लू एस एस के रमेश से व्यापारियों की भेंट कराई और तय समय सीमा के भीतर ही समस्याओं से अवगत कराने के लिए खागा के अध्यक्ष डुंगरमल चोपड़ा के नेतृत्व में उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राज पुरोहित, रंजीत बोथरा, नरपत सिंह राजपुरोहित, मंत्री प्रकाश भोजाणी, पूर्व अध्यक्ष सज्जन राज मेहता, सहमंत्री कैलाश बालर, वरदीचंद देवड़ा ने विधायक से गांधीनगर में बी बी एम पी की लंबित परियोजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। इस दौरान बी बी एम पी अधिकारी भी उपस्थित थे।एक और प्रतिनिधि मंडल में खागा के अध्यक्ष डूंगरमल चोपड़ा एवं पीएच राजपुरोहित ने डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस वेस्ट डिवीजन, उप्पेरपेट पुलिस स्टेशन के संजीव कुमार को मामूलपेट, बीवीके आयेंगर रोड, चिकपेट मेट्रो के आसपास के क्षेत्रों में चेन स्नैचिंग,चाकूबाजी एवं गुंडागर्दी के हादसो में वृद्धि के बारे में ज्ञापन दिया। पुलिस अधिकारी संजीव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।