ट्रेकमैनों की ज्वलंत समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग को लेकर डीआरएम को ज्ञापन


 


बीकानेर। ट्रेकमैनों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ, बीकानेर का एक प्रतिनिधिमण्डल डीआरएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। हनुमान सिंह राव, अमर सिंह, जगदीश शर्मा, गंगासिंह राजपुरोहित, बाबूलाल, लक्ष्मण, सुनील साकया, दीनदयाल पुनिया, सुनील शादी, नीलेंद्र त्रिपाठी प्रतिनिधिमण्डल में शामिल थे। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में मण्डल स्तर पर गैंगमेनों की कमी के चलते कार्यरत गैंगमैन काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। पेट्रोलिंग के लिए चार-चार किलोमीटर, यानि 16 किलोमीटर तक ट्रेकमैनों को रात्रि में पेट्रोलिंग करनी पड़ रही है जबकि नियमानुसार 12 किलोमीटर ही होनी चाहिए। इसके अलावा पेट्रोलिंग में एक ही कर्मी को लगाया जाता है ऐसे में अंधेरे में कर्मचारी पर कोई हमला, औजार, मोबाईल छीनने, सांप इत्यादि काटने की घटनाएं या दुर्घटनाएं हो सकती है। पेट्रोलिंग कार्य के लिए दो ट्रेकमैनों को एक साथ लगाया जाना चाहिए तथा पेट्रोलमैन की सुरक्षा के लिए उत्तम क्वालिटी के सेफ्टी जूते, विंटर जैकेट, रेलकोट, टूल किट बैग, लॉग बैकअप बेटरी, अच्छी क्वालिटी की टॉर्च उपलब्ध करायी जानी चाहिए। मॉनिटरिंग के लिए दिए गए जीपीएस कई बार बंद/खराब हो जाने की स्थिति में अकारण ही कर्मचारियों को चार्जशीट देकर दंडित किया जाता है, इस प्रथा को तत्काल बंद किया जाना चाहिए। वहीं नाईट पेट्रोलमैनों की ड्यूटी अन्यत्र स्थान से लगाना बंद करके, उनके मुख्यालय से ही लगायी जावे, ताकि उन्हें अनावश्यक रुप से पैदल नहीं चलना हो, और उनकी कार्यक्षमता का उपयुक्त उपयोग हो सके।