Bikaner : शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए STUDENT SOLUTION CLASSES ने जस्सूसर गेट स्थित नवीन परिसर में कक्षा दस के लिए अपने निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स "सक्षम"के बैनर का विमोचन किया वरिष्ठ साहित्यकार नगेन्द्र नारायण किराडू ने इस शुभ अवसर पर संस्थान के शिक्षकों को आशीर्वाद प्रदान किया तथा शिक्षकों व छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । सक्षम के अंतर्गत यह शिक्षण संस्था दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध करवाएगा । नगेंद्र जी के अनुसार यह कोर्स इस गम्भीर स्थिति में जहाँ विद्यार्थी अपनी पढ़ाई से दूर हो रहे है वहाँ उनके लिए एक नयी किरण के रूप में उभर कर आया है । इससे विद्यार्थियों को पुनः अपनी पढ़ाई को नयी उमंग के साथ शुरू करने और धुंधली हो रही सफलता को प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा । संस्थान के निदेशक श्री आनंद पुरोहित ने बताया कि एसएससी समय समय पर विद्यार्थियों के हित मे नवीन कार्य करते रहते है, इसी क्रम में यह एक बहुत सराहनीय कदम इस संस्था के द्वारा उठाया गया है , जिससे दसवीं के विद्यार्थियों को लाभ होगा। संस्था के सह-संचालक रवि पुरोहित व पीयूष जांगिड़ ने बताया कि इनकी संस्था इस नवम्बर की 3 तारीख से 11वी और 12वी के कला वर्ग के विद्यार्थियों के लिये भी अपना नया बेच शुरू करने जा रहा है ।