नेता प्रतिपक्ष कटारिया के जन्म दिन पर वितरित किए पल्स ऑक्सी मीटर, भाजपा नेता विजय प्रकाश बाफना मौजूद रहे


 


बीकानेर, 13 अक्टूबर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तथा पूर्व गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया के 77वें जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को बीकानेर के जैन स्थानक एवं उपासरों के लिए 77 पल्स ऑक्सीमीटर वितरित करने केअभियान की शुरूआत हुई। सेवर्स स्क्वाॅयर संस्था के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता विजय प्रकाश बाफना ने बताया कि तेरापंथ सभा, गंगाशहर के अध्यक्ष पूनचंद तातेड़, तेरापंथ सभा, भीनासर के अध्यक्ष पानमल डागा तथा सुगनजी का उपासरा के  मनोज सुराणा को पल्स ऑक्सी मीटर भेंट कर अभियान की शुरूआत की। बाफना ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर श्री कटारिया का जन्मदिन पूर्ण सादगी से मनाया गया तथा कोरोना के शीघ्र खत्म होने की कामना की गई। संस्था द्वारा आगामी दिनों में बचे हुए पल्स ऑक्सी मीटर भी वितरित किए जाएंगे। इस दौरान मनोज सेठिया, मनीष बाफना और भैंरूसिंह भाटी मौजूद रहे।