मुरलीधर व्यास कॉलोनी में भीखाराम चांदमल का रिटेल शोरुम


 



 


बीकानेर। विजयादशमी के मौके पर विश्वप्रसिद्ध भुजिया-नमकीन-स्वीट्स के निर्माता भीखाराम चांदमल का रिटेल काऊंटर मुरलीधर व्यास कॉलोनी, ग्रामीण बैंक के पास मुख्य करमीसर रोड़ पर श्रीधर कृपा स्टोर का शुभारम्भ संचालक मनीष व्यास ने अपने माता-पिता एवं पुत्री शिवानी व्यास के कर कमलों से फीता काटकर कराया। व्यास ने बताया कि काफी समय से मुरलीधर व्यास कॉलोनी में भीखाराम चांदमल के सभी उत्पाद यहां के उपभोक्ताओं एवं आस-पास की कॉलोनीवासियों को मिले, इसी प्रयास के साथ यह स्टोर का शुभारम्भ किया गया है।