किसानों को परेशान कर रही केंद्र सरकार- फूल सिंह ओला

 

बीकानेर 29 अक्टूबर-अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी व राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मे कृषि कानून 2020 के खिलाफ चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के संबंध मे बैठक शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता मे आयोजित की। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान के बीकानेर प्रभारी फूल सिंह ओला ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को प्रताड़ित कर रही है। किसान सड़कों पर धरने-प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही मे संसद मे पास हुए  विधेयकों से जमाखोरी, कालाबाजारी को बढ़ावा मिलगा। शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि विधेयक किसान- मजदूरो की कमर तोड़ने वाले है। मोदी सरकार बड़े कॉर्पोरेट्स को फायदा पहुंचाने के लिए एमएसपी और मंडी सिस्टम को समाप्त करने की कोशिश कर रही है। इस अवसर पर पीसीसी सचिव ज़िया उर रहमान आरिफ व राजकुमार किराडू ने कहा कि किसान पहले से ही मंदी की मार झेल रहा है और उस पर केंद्र सरकार द्वारा जबरन बिल थोपा गया है।आज देश का किसान कर्जदार हो रहा हैं व आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के हित के लिए बात करती रहेगी। प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि कार्यक्रम मे प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव अरुण व्यास, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढ़ा, सुमित कोचर, रमजान कच्छावा, महिला अध्यक्ष सुनीता गौड़,डीसीसी महासचिव ललित तेजस्वी,डीसीसी सचिव शिव गहलोत,राहुल जादुसांगत,मनोज किराडू,एजाज पठान, पाबूराम नायक,हाजी खान, पार्षद शिवशंकर बिस्सा,ताहिर हसन, अभिषेक डेनवाल, श्रवण रंगा, मुमताज शेख़ आदि शामिल रहे।