बीकानेर, 29 अक्टूबर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी [आरएलपी] के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को बीकानेर में कहा कि आरएलपी में किसानों की आत्मा बसती है और बेनीवाल किसान कौम का नुकसान नहीं होने देगा। बेनीवाल यहां आरएलपी के स्थापना दिवस पर रविंद्र रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करने के लिए बीकानेर आए थे। उन्होंने कहा कि किसान का भला हो ऐसा कार्य वे करेंगे। बेनीवाल ने कहा कि वसुंधरा-गहलोत गठबंधन को तोडऩे का काम मैंने ही किया है। जिस समय अशोक गहलोत व सचिन पायलट में जमकर खेमाबंदी चल रही थी उस समय बीजेपी के कुछ नेताओं ने मेरे विधायकों को गहलोत से मिलाने में मुख्य भूमिका निभायी कि बेनीवाल की पार्टी किसी भी तरह टूट जाए लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए और मेरे विधायक गहलोत के साथ नहीं हुए। इसीलिए ऐसे लोगों को मैं राजनीति में कामयाब नहीं होने दूंगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अभी भी अशोक गहलोत मुक्त राजस्थान चाहते हैं इसके लिए वे संघर्ष करते रहेंगे। कोरोना काल खत्म होते ही राज्य सरकार के खिलाफ बिगुल बजाएंगे। जल्द ही आप देखेंगे एक नई हूंकार कांग्रेस के खिलाफ सामने आएगी। उन्होंने कहा कि दिनों-दिन उनकी पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है और वर्तमान में राज्य में 19 दिन में 57 सीटों पर चुनाव लड़कर 9 लाख वोट उनकी पार्टी ने लिए हैं। मेवाड़, शेखावाटी में पार्टी को अच्छा समर्थन मिला है। आप जल्द ही देखेेंगे कि आने वाले समय में कांग्रेस या बीजेपी में से आरएलपी किसी एक को पीछे धकेल देगी।