बीकानेर, 19 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, (राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर) के निर्देशानुसार पवन कुमार अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा पीबीएम अस्पताल परिसर में स्थापित सखी वन स्टॉप सेंटर का मासिक निरीक्षण किया गया। केन्द्र में हैंड सेनेटाईजर मास्क, ग्लव्ज, Sodium Hypochloride solution का छिड़काव समय समय पर होना कार्मिकों द्वारा बताया गया। साथ ही निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि उक्त केन्द्र पर कार्यरत कर्मचारीगण को दिसम्बर 2019 के पश्चात से आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। उपस्थित कर्मचारीगण ने इस बात को लेकर पीड़ा जाहिर की कि उन्हें कई माह से वेतन नहीं मिल रहा है। कोविड-19 के इस कष्ट दायक समय में भी कर्मचारियों को पिछले कई माह से वेतन नहीं मिलना अत्यन्त ही पीड़ा जनक है।