गांधी जी का जीवन दर्शन भारतीय समाज की आत्मा है : सुनील सांखला
इंडीयन सीनियर ने पुष्पांजलि सभा कर मनाया ‘अहिंसा दिवस’
बेंगलुरु। गांधी जयंती के अवसर पर इंडीयन सीनियर चेम्बर के तत्वावधान में ‘अहिंसा दिवस’ के रूप में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उनके आदर्शों को स्मरण किया गया। संस्था के सदस्यों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं सभा स्थल पर प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई। संस्था के अध्यक्ष शिवप्रसाद, पूर्व अध्यक्ष सुनील सांखला जैन, बसवाराज मुड़बागिल, उपाध्यक्ष बसवाराज डिंदुर, कमलदीप सिंह आदि उपस्थित थे। सांखला ने इस दौरान कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जीवन दर्शन भारतीय समाज की आत्मा है। उन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा का संदेश दिया और एक ऐसे समाज की कल्पना की जिसमें समानता एवं सबको साथ लेकर चलने की भावना हो। उन्होंने कहा कि सत्याग्रह, सर्वोदय एवं सर्वधर्म समभाव जैसे गांधीजी के विचार आज भी प्रासंगिक है और समाज को जागृत करने वाले हैं।