बीकानेर । नेशनल कॅरिअर काउंसलर तथा स्वतंत्र कॉलम लेखक डॉक्टर चंद्रशेखर श्रीमाली को ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन (आईमा) ने बीकानेर जिले का प्रभारी नियुक्त किया है । आईमा पूरे भारत में मीडिया से जुड़े लोगो का बड़े संगठन के रूप में कार्यरत है । जिसकी भारत के कई राज्य संगठन के तौर पर सदस्य कार्यरत है । डॉक्टर चंद्रशेखर श्रीमाली जो कॅरिअर मार्गदर्शन के लिए नियमित लेखन का कार्य करते हैं, जिनके विभिन्न समाचार पत्रों में आलेख प्रकाशित होते हैं उनको ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के बीकानेर जिले का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर शिक्षा व मीडिया से जुड़े लोगों ने स्वागत ओर बधाई प्रेषित की है।
डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली को आईमा का जिला प्रभारी नियुक्त
• ChhotiKashi Team