बीकानेर में रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी


 


बीकानेर, 28 अक्टूबर। भारतीय मजदूर संघ व उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा केेंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों व निजीकरण के खिलाफ डीआएम कार्यालय के बाहर रेलवेकर्मियों ने न केवल प्रदर्शन किया बल्कि रेलमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के मंडल मंत्री हनुमानदास ने बताया कि जिन विषयों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया उसमें केंद्र सरकार द्वारा श्रमिक कानून पर कुठाराघात करना, रेलवे कर्मचारियों के डीए फ्रिज के विरोध में, रात्रि ड्यूटी अलाऊंस के लिए सिलिंग सीमा तय करने का विरोध, निजीकरण-निगमीकरण का विरोध, एनपीएस का विरोध शामिल थे। इस विरोध प्रदर्शन में हनुमान सिंह राव, अजय कुमार त्रिपाठी, गंगासिंह राजपुरोहित, जगदीश शर्मा, दीनदयाल पुनिया, अमर सिंह, सुनील शादी, राजकुमार व्यास, निलेन्द्र त्रिपाठी, राजेश शर्मा, जगदीश मीना, महेश कुमार, श्रवण कुमार, बीआरएमएस के लालगढ़ और बीकानेर शाखा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।