बीकानेर, 29 अक्टूबर (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के कर्मचारियों ने अपनी वेतन संबंधित मांगों के चलते गुरुवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. सुभाष गर्ग का पुतला जलाया और अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी रखा। धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने सरकार विरोधी एवं कर्मचारी एकता जिंदाबाद नारों के साथ महाविद्यालय परिसर गूंज उठा। रेक्टा अध्यक्ष डॉक्टर शौकत अली ने बताया अभियंत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर कार्मिकों को सात महीनो से लंबित वेतन के मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन के चौथे दिन सभी शैक्षणिक और अशैक्षणिक कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय शिक्षकों एवं कर्मचारियों के साथ अब वर्तमान एवं पूर्व छात्रों ने भी इस मुहीम में ताल ठोंक दी है। अपनी मांग को सरकार तक पहुंचने के लिए ट्विटर, व्हाट्सप्प, ईमेल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों तक पहुंचने का प्रयास जारी है। एक और जहा राज्य सरकार एक लाख संविदा कर्मचारियों को नियमित नियुक्ति देकर दीपवाली का तोहफा देने जा रही है वही अपने स्वयं के अधीन संचालित राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के अलप वेतन भोगी कर्मचारियों को वेतन देने में अनदेखी कर रही है। शिक्षा विभाग का पिछले एक वर्ष से बेरुखी का आलम यह है कि लगातार अवगत करवाने के बावजूद भी उचित कार्यवाही करने बजाय मात्र आश्वासन ही दिया जा रहा है। रेक्टा प्रवक्ता महेंद्र व्यास ने बताया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इसी क्रम में आज से सम्पूर्ण कक्षाओं का बहिष्कार किया गया है एवं 30 अक्टूबर, शुक्रवार को सरकार के खिलाफ सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर आहूतियों के साथ किया जाएगा जिसमें सरकार एवं सरकार के मंत्रियों अधिकारियों को सद्बुद्धि देने के लिए भगवान से प्रार्थना की जाएगी। सुभाष सोनगरा, डॉ विकास शर्मा, राजेंद्र सिंह शेखावत, राहुल राज चौधरी, मनोज कुड़ी, ऋ तुराज सोनी, डॉ प्रवीण पुरोहित, डॉ विनोद चौधरी, चंद्रशेखर राजोरिया, डॉ देवेंद्र गहलोत, डॉ मनोज सिंह शेखावत, ओम प्रकाश, उदय व्यास सम्बोधित करने वालों में शामिल थे।