"बैंक में जमा या लोन के लेन-देन में भी भागीदारी सर्वांगीण विकास के लिए जरुरी"


 


माहेश्वरी सौहार्द क्रेडिट कोऑपरेटिव लिमिटेड की चतुर्थ वार्षिक साधारण सभा संपन्न


 


बेंगलूरु। माहेश्वरी सौहार्द को ऑपरेटिव लिमिटेड [एमएससीसीएल] के शेयर धारकों की चतुर्थ वार्षिक  साधारण सभा बेंगलूरु के माहेश्वरी भवन में रखी गयी। बतौर अतिथि एमएससीसीएल के शेयर धारक व बजाज रामजीवन चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक, एमडी सुनील बजाज, प्रख्यात बिजनेस कोच सुश्री रोहिणी मूंदड़ा, उपाध्यक्ष नंदकिशोर मालू, निर्देशक मंडल के सुरेश कुमार लखोटिया, चंद्रप्रकाश मालपानी, महेशचंद रांदर, ओमप्रकाश मंत्री, रमेशचंद लाहौटी, श्रीराम चांडक, विष्णुकांत जाजू, श्रीमती निर्मला कांकानी, लक्ष्मीनारायण डागा एमएससीसीएल कमेटी के सदस्य गोपाल राठी, शरद हेड़ा, स्थानीय माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष निर्मल कुमार तापडिय़ा ने दीप रोशन कर भगवान गणेश का पूजन किया। अतिथियों ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि 4 वर्षों के अल्प समय में 1000 लाख की कार्य पूंजी के साथ इस वित्तीय वर्ष में करीब 34 लाख की कुल आमदनी की है जो पिछले वित्त वर्ष 2018-2019 से दुगनी है। एमएससीसीएल का गठन सदस्यों के द्वारा सदस्यों के लिए किया गया है। इसके उत्तरोत्तर विकास में सभी का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। सदस्यों का केवल शेयर लेना ही पूर्णता नहीं होनी चाहिए। इसमें सेविंग, जमा या लोन के लेन-देन में भी भागीदारी होने से ही इसका सर्वांगीण विकास होगा। इस अवसर पर सभी स्वर्गीय शेयरधारकों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी उपस्थित शेयरधारकों ने उनके सम्मान में खड़े होकर 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की। महेश रांडर ने एजेंड पढ़कर सुनाया। सीईओ सी.जी.शिवकुमार ने निदेशक रिपोर्ट पढ़ी, निर्देशक विष्णुकांत जाजू ने 2019-20 की ऑडिटेड बैलेंस शीट सदन में रखी जिसे पूर्ण सदन ने पारित करने की घोषणा की। इस मौके पर लखोटिया ने बताया कि एमएससीसीएल बजाज एजूकेशन लोन की कर्नाटक प्रदेश के माहेश्वरी परिवारों के विद्यार्थी संयुक्त रुप से 0 प्रतिशत ब्याज पर रुपया 5 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण प्रदान करेगी। निर्देशक रमेश लाहोटी ने वेयरहाउस कृषि लोन तथा स्पेशल डिपॉजिट स्कीम 8.5 प्रतिशत ब्याज दर से शेयरधारकों के लिए उपलब्ध होने की जानकारी दी। संचालन ललित मालानी ने किया। इस दौरान आयोजित सभा में कोरोना महामारी को देखते हुए सैनिटाइजर व मास्क, सोशियल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया।