जयपुर। शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन और हेल्प इंडिया ऑनलाइन के बैनर तले लॉक डाउन के बाद फर्स्ट प्रोजेक्ट के रूप में मूवी का निर्माण किया जा रहा हैं, फ़िल्म के प्रोडूसर अंबालिका शास्त्री और डॉ पवन पारीक ने बताया कि ये मूवी एक सामाजिक मुद्दे के ऊपर बनाई जा रही है, जो आजकल बहुत चर्चा में है तथा समाज के लिए अभिशाप भी बना हुआ हैं। इसी क्रम में फ़िल्म का पोस्टर विमोचन वैशाली नगर स्थित रिट्ज़ी स्कूल में किया गया। इस दौरान अंबालिका शास्त्री, पवन पारीक, पूनम खंगारोत, रिंकू सिंह गुर्जर, रूबी खाँन, कैप्टेन मिर्ज़ा बेग, शंकर पारीक, श्याम सिंह शेखावत, हेमन्त खंडेलवाल व उदयवीर सिंह यादव उपस्थित रहे।
पवन पारीक और अंबालिका ने बताया कि मूवी की कास्टिंग के लिए ऑडिशन स्टार्ट हो गये हैं, मूवी का टाईटल 'फर्स्ट एटेम्पट' हैं जिसका निर्देशन जयपुर के डायरेक्ट ममतेश कुमार करेंगे। मूवी के को-प्रोडूसर और कास्टिंग डायरेक्टर त्रिनेत्र फ़िल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर रिंकू सिंह गुर्जर हैं।इस शॉर्ट फ़िल्म की प्रोडूसर शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन की डायरेक्टर अंबालिका शास्त्री और हेल्प इंडिया ऑनलाइन से डॉ पवन पारीक हैं।
शक्ति फ़िल्म प्रोडक्शन और हेल्प इंडिया ऑनलाइन के बैनर तले बनेगी शार्ट फ़िल्म फर्स्ट एटेम्पट, पोस्टर का विमोचन किया