बीकानेर, 11 सितम्बर। साजी की उपलब्धता न होने के कारण पापड़ उद्योग के ऊपर आ रहे संकट की बात ऊपर तक पहुंचायी गयी है। बीकानेर पापड़-भुजिया मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उन्हें ऊपर से आश्वासन मिला है, इसलिए पापड़ व्यवसायी परेशान ना हो उन्हें साजी की किसी भी प्रकार से कमी नहीं आने दी जाएगी। साजी के कारण बीकानेर के पापड़ व्यवसाय को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। अग्रवाल के अलावा वार्ता में शांतिलाल भंसाली, महावीर सिंह चारण सहित अनेक व्यापारियों का सहयोग रहा।