छोटीकाशी डॉट पेज। बीकानेर। नयाशहर थानांतर्गत नत्थूसर गेट पुलिस चौकी खुलवाने के सम्बन्ध में परशुराम सेवा समिति का शिष्टमण्डल राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला से नवरतन व्यास (पप्पू पुलिस) के नेतृत्व में मिला। ज्ञापन प्रेषित करते हुए व्यास ने बताया कि नयाशहर थाना के अधीनस्थ यह चौकी कागजों में स्थापित है लेकिन पिछले कई वर्षों से उक्त पुलिस चौकी को बंद कर दिया गया है। पुलिस चौकी सुचारु रुप से चालू करवाने की मांग व्यास ने कल्ला से की है।