इंटरनेशल एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन द्वारा डॉ नंदकिशोर पुरोहित का सम्मान !


 


बीकानेर, 05 सितम्बर (छोटीकाशी डॉट पेज)। इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन अमेरिका व एस्ट्रो मिलेनियम क्लब फ्लोरिडा द्वारा फ्लोरिडा अमेरिका में आयोजित 'भारत शिक्षक दिवस स्पेशल' ऑनलाइन वेबनार में बीकानेर के विश्वविख्यात भृगु ज्योतिषचार्य व द फोरकास्ट हाउस के निदेशक डॉ पंडित नंदकिशोर पुरोहित को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ  पुरोहित को सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से आईएएफ  यूएसए के प्रेसिडेंट पिग्गी विलमोट बेकर आईएएफ  चेयरमैन डिवाइन व भारत के उपाध्यक्ष आईएएफ  प्रदीप कुमार व सचिव दिव्या हरीश प्रमुख थे। डॉ पुरोहित को पिछले साल से चल रही कई अंतरराष्ट्रीय वेबनार एवम ऑनलाइन कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर ज्योतिष व ज्योतिष से संबंधित ग्रह नक्षत्र की गणनाओं का स्पष्ट और सटीक फलादेश करने विश्व के प्रत्येक क्षेत्र में लगे हुए लोगों को अपने व्याख्यान के द्वारा ज्योतिष ज्ञान के द्वारा लाभान्वित करने के उपलक्ष में यह सम्मान दिया गया। डॉ नंदकिशोर पुरोहित की अद्भुत विलक्षण प्रतिभा को देखते हुए एस्ट्रो मिलेनियम क्लब फ्लोरिडा अमेरिका ने अपनी सदस्यता व भारत में शिक्षक दिवस स्पेशल पर सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा। डॉ नंदकिशोर पुरोहित को यह सम्मान मिलने पर बीकानेर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी एवं प्रसन्नता जताई है।