युवाओं के साथ आम नागरिकों में वित्तीय सम्बन्धित जानकारी के बारे में जागरुकता के लिए वेबिनार बहुत उपयोगी !


 



 


बीकानेर, 30 अगस्त (छोटीकाशी डॉट पेज)। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र संगठन बीकानेर एवं  इंटिग्रेटी फाईनेंशियल सर्विस, बीकानेर के प्रयास से वित्तीय जागरुकता वेबिनार  का आयोजन रविवार को किया गया।सेमीनार के संयोजक डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि वित्तीय जागरुकता वेबीनार में सीए सुधीश शर्मा, जोधपुर के सीएस मुकेश बंसल तथा सीएफपी करण गौरी विषय विशेषज्ञ थे।  उन्होंने वित्तीय जागरुकता के विविध आयामों पर अपने विचार रखेें। वेबिनार का संयोजन करते हुए प्रो. प्रशांत जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई साथ ही तकनीकी कार्य को सुचारू रूप से संचालित किया। वरिष्ठ कंपनी सचिव मुकेश बंसल ने कोरोना काल में निवेश की सुरक्षा के टिप्स दिए। उन्होंने कहा की “आज महिलाओं को फाइनेंसियली सशक्त होना हो तो फाइनेंसियल प्लानिंग और इनवेस्टमेंट की जानकारी होने की जरुरत है. ऐसे में ये वेबिनार एक मील का पत्थर साबित होगी.” मुकेश बंसल ने कहा की “फाइनेंसियल प्लानिंग एक विशेषज्ञ का मामला है,  एक पुख्ता वितीय योजना बना कर निवेश आरम्भ करें, जल्दी परन्तु लम्बे समय हेतु. बचत शुरू करने का कोई समय नहीं है. पोंजी स्कीम यानि लाटरी, चिट फण्ड , बी सी इत्यादि में न लगायें. पढ़ कर , समझ कर , पुरे डाक्यूमेंट्स के साथ निवेश करें पर फिर भी धोखा हो तो , जरुर ऑनलाइन शिकायत करें. सेबी की वेब साईट पर शिकायत घर बैठ कर ही की जा सकती है.” नामांकन और जॉइंट नाम की महता को फाइनेंसियल सुरक्षा से जोड़ कर रोचक तरीके से बताया. आईएफएस के करण गौरी ने जीवन काल को 4 भागो में बांटकर विस्तार से वित्तीय स्थिति को बताया साथ ही 60 से 80 साल की आयु के लिए जीवन में पहले से ही निवेश के तरीकों को बताया। सीए सुधीश शर्मा ने कहा की युवाओं को सलाह दे कि युवाओं को अपनी जॉब के पहले तीन साल में काफी बचत ओर निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निवेश कहा और कैसे करें इसके लिये वित्तिय सलाहकार से मदद लेनी चाहिए। कार्यक्रम के प्रारंभ में नेहरु युवा केंद्र संगठन बीकानेर की जिला युवा समन्वयक रुबी पाल ने सभी का स्वागत किया वही कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों का धन्यवाद आईएफएस की  डा. ज्योति गौरी ने दिया।


Popular posts
दुर्गादास व्यास संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी में, मिली घुमंतू परिवारों की बड़ी जिम्मेदारी
Image
दाढ़ी भी बदल सकती है आपकी किस्मत : ज्योतिषाचार्य प्रितम
Image
गठिया रोग से डरें नहीं, उपचार संभव : पीबीएम अस्पताल दे रहा गठिया रोग से निजात दिलाने में बेहतर नतीजे : डॉ लियाकत अली गोरी
Image
जल्द ही केरोसीन मुक्त होगा राजस्थान, डूप्लीकेसी पर अंकुश लगेगा वन नेशन वन राशन कार्ड से : IAS Naveen Jain
Image
स्वामी केशवानन्द जी के निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजली कार्यक्रम / महान शिक्षा संत स्वामी केशवानंद जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा : प्रो.आर.पी.सिंह
Image