सेठी घराने के नए ज्वैलरी शोरुम गौतम ज्वेलर्स का शुभारंभ किया सीएम  नारायणस्वामी ने


 



 



 


पुड्डुचेरी। यहां विगत 75 वर्षों से भी अधिक समय से विश्वसनीयता के प्रतीक सेठी घराने के ज्वेलरी प्रतिष्ठानों की नई शाखा गौतम ज्वैलर्स का शुभारंभ मुख्यमंत्री नारायणस्वामी ने किया। प्रतिष्ठान के गौतमचंद विशाल सेठी परिवार ने सीएम का स्वागत किया। शहर के नेहरू स्ट्रीट स्थित इस शोरुम में स्वर्णाभूषणों की लेटेस्ट व आकर्षक रेंज मिलेगी। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री, राजनेता, उधोगपति व बेंगलुरु से तेरापंथ समाज के बंशीलाल पितलिया सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की। सभी का आभार चेष्टा विशाल सेठी ने जताया।