बीकानेर, 28 अगस्त (छोटीकाशी डॉट पेज)। कोरोना संक्रमण काल में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा नीट और जेईई की परीक्षा करवाने के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार के मंत्री के कार्यालय सांसद सेवा केंद्र के आगे जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते वैसे ही जन समुदाय भयभीत है और संक्रमण के कारण यातायात के साधन भी ज्यादा नही है ऐसे में बच्चों को आने जाने में दिक्कत होगी और इस कारण संक्रमण फैलने का खतरा अधिक है इसे देखते हुए केंद्र सरकार को अपना फैसला वापिस लेना चाहिए। निवर्तमान प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ और राजकुमार किराडू ने कहा कि नीट और जेईई के लिए केंद्र सरकार द्वरा लाखों बच्चों को संक्रमण के खतरे में डालने का निर्णय सही नही है कांग्रेस इसके लिए केंद्र सरकार से मांग कर रही है और जरूरत पड़ी तो बच्चों के जान की हिफाजत के लिए सड़कों पर संघर्ष करना पड़ा तो भी कांग्रेस पीछे नही हटेगी। कार्यवाहक प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि पूर्व प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह सांखला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वल्लभ कोचर, गुलाम मुस्तफा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार समेत अनेक कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय की आलोचना करते हुए इसको तुरंत प्रभाव से स्थगित करने की मांग रखी। इस अवसर पर करणीसिंह राजपुरोहित, रवि शर्मा, सुनील गेदर, अभिषेक पवार, सरदार अमरीक सिंह, अविनाश राठौड़, सतीश चावरिया, हाजी खा, सुरेश वाल्मीकि, राजीव विश्नोई सहित कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।