बीकानेर, 26 अगस्त (छोटीकाशी डॉट पेज)। राजस्थान के बीकानेर में पीबीएम हॉस्पिटल सम्बद्ध सुपर स्पेशीऐलिटी सेंटर का उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा किया गया। डिजिटल रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी जुड़े। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीसरे चरण में देश के पिछड़े जिलों में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया था। राजस्थान सरकार ने इस दिशा में तत्परता दिखाते हुए जल्द प्रस्ताव भेजे, जिसके चलते राजस्थान को सबसे ज्यादा 15 मेडिकल कॉलेज मिल सके। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त कराने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में राज्यों से भी सहयोग अपेक्षित है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण राजस्थान में दुर्गम इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में लागत बहुत अधिक आती है। इसे देखते हुए केन्द्र सरकार राज्य को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए। हमने संकल्प लिया है कि प्रदेश के सभी 33 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं उपलब्ध हों। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में मानव संसाधन की कमी को पूरा करने के लिए बीते कुछ वर्षों में देश में 157 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में कोरोना को लेकर बेहतरीन मेनेजमेंट किया गया। जुलाई एवं अगस्त माह में यहां मृत्युदर एक प्रतिशत से भी कम रही है। साथ ही रिकवरी रेट भी राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि राजस्थान की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का संचालन पूर्व की भांति 75 अनुपात 25 के आधार पर ही किया जाए। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने संसदीय क्षेत्र बीकानेर में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दिशा में इस महत्वपूर्ण कदम को लेकर समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई तथा केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया।