मैसूरु। सुमति नाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में आचार्यश्री देवेशभव्यदर्शन सूरीश्वरजी व साध्वीवृंद भद्रिकाश्रीजी के सान्निध्य में यहां के महावीर भवन में गौतम स्वामी गणधर सुधर्मा स्वामी कल्पवृक्ष स्थापना की गई। लाभार्थी जयंतीलाल, हितेश कुमार कोठड़ीया परमार परिवार की ओर से गणधर चैत्य वंदन चतुर्विध संघ सहित सामूहिक गुरू वंदन किया गया। आचार्य देवेशजी ने इस दौरान अपने प्रवचन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा नवकार मंत्र का जाप कर धर्म आराधना करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर ट्रस्टी हंसराज पगारिया, ताराचंद बंदामुथा, चंपालाल वाणीगोता, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल, फ़ुटरमल पोरवाल, रमेश श्रीश्रीमाल व संतोष गोवाणी आदि मौजूद रहे।