दो रोटी गौमाता के नाम कार्यक्रम शुरू, 30 को होगा व्यापक एकत्रण व वितरण


बेंगलुरु। यहां चामराजपेट श्री संघ व नव जागृति जैन युवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में दो रोटी गौ माता के नाम प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। संयोजक संजय धारीवाल ने बताया कि जीव दया के इस महती कार्यक्रम में घर-घर से सहयोग प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 30 अगस्त को चामराजपेट स्थानक के प्रांगण में रोटी, गुड़, केले, हरी सब्जियां, इत्यादि दान व न्यूनतम सौ रुपये की राशि एकत्रित कर शहर की विभिन्न गौशालाओं में यह प्रदान किया जाएगा। धारीवाल के मुताबिक 30 अगस्त की प्रातः 7:00 से 11:00 बजे तक यह एकत्रण चामराजपेट स्थानक में होकर विभिन्न गौशालाओं में वितरण होगा। इस कार्यक्रम में परस्पर-समन्वय, सद्भाव से एकजुटता पूर्वक घर-घर को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। आज इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए धारीवाल के साथ अंबेंद्र सकलेचा, सूरज बंब, शैलेंद्र कोठारी, निर्मल बाफना, कैलाश अलीजार, दीपक धोका, अरविंद धारीवाल, सुरेंद्र खारीवाल, रंजीत रांका व महावीरचंद मेहता व इत्यादि भी मौजूद रहे।