बीकानेर की बेटी डॉ. अर्पिता गुप्ता का किया सम्मान


 


बीकानेर, 13 अगस्त (छोटीकाशी डॉट पेज)। राष्ट्रीय स्तर पर ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा सुपरस्टार लीडर अवार्ड से नवाजी गयी डॉक्टर अर्पिता गुप्ता का यहां सम्मान किया गया है। यह सम्मान बीकानेर शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करने के लिए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सियोता, प्रदेश सचिव श्याम पंडित, राजेंद्र कुमार, राजा सरवटे, साजन तेजी, श्याम चांगला निर्मोही तथा सुभाष विश्नोई द्वारा सम्मान किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सियोता ने कहा कि डॉक्टर गुप्ता को यह अवार्ड स्टेट डायरेक्टर बनने व अपनी टीम द्वारा कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए निरू शुल्क ऑनलाइन कक्षाओं द्वारा देश भर की बालिकाओं व महिलाओं को अलग-अलग क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों को देख कर दिया गया है। गुप्ता को इसी वर्ष आसाम बुक ऑफ  रिकॉड्र्स, वल्र्ड रिकॉर्ड बेनिअल फाउंडेशन, विप्र फाउंडेशन, यूथ वल्र्ड फाउंडेशन आदि संस्थाओं द्वारा भी उनके समाज सेवा के कार्यो को देख सम्मानित किया गया है।