बीकानेर एयरपोर्ट के नए निदेशक योगेश भोजक का कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने किया स्वागत

 

छोटीकाशी डॉट पेज। बीकानेर। बीकानेर एयरपोर्ट के नए निदेशक योगेश भोजक के बीकानेर में पदभार ग्रहण करने पर कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा बीकानेर की पावन धरा पर स्वागत किया गया. फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक "मैया" ने गुलदस्ता भेंट कर बीकानेर की तरफ से स्वागत अभिनंदन किया. मैया ने कहा कि पूर्व में उदयपुर सेवा काल के दौरान योगेश भौजक ने अपनी कार्यकुशलता से अपने निर्देशन में  एयरपोर्ट को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई अब बीकानेर एयरपोर्ट का भी भोजक के निर्देशन में समग्र विकास होगा ऐसी आशा है. स्वागत अभिनंदन करने वालो में वरिष्ठ समाजसेवी श्रीलाल सेवग, सत्यदेव शर्मा, दुर्गादत्त भोजक, आर.के.शर्मा,पुरषोत्तम सेवक, अश्वनी कुमार शर्मा, नितिन वत्सस शामिल थे. योगेश भोजक ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि आने वाले समय मे यहाँ ज्यादा और नियमित हवाई सेवा चालू हो और एयरपोर्ट पर यात्रियों और स्थानीय वाशिन्दों को अधिक से अधिक सुविधा मिले इसका प्रयास किया जाएगा. इस अवसर पर मोहनलाल भोजक श्रीमती सुशीला देवी, विष्णु, श्रीमती प्रेरणा, गरिमा, और विधि भोजक उपस्थित थे.!