आचार्यश्री भव्यदर्शनसूरीश्वरजी की निश्रा में मैसूरु में मनाया पर्युषण महापर्व / हजारों लोगों ने धार्मिक स्थानों पर किया प्रतिक्रमण : हंसराज पगारिया 


 



 



 


मैसूर। आचार्यश्री भव्यदर्शन सूरीश्वरजी म.सा का चातुर्मास मैसूरु नगरी के महावीर भवन में सुख-साता पूर्वक चल रहा है, पर्युषण महापर्व के दौरान भी आचार्यश्री की निश्रा में 8 दिन तक निरंतर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें सीमित लोगों ने सुरक्षा के साथ भाग लिया, 8 दिन में प्रवचनों के माध्यम से आचार्यश्री ने मोक्ष का मार्ग, दान की भावना, परिवार के प्रति आदि ऐतिहासिक प्रवचन देकर कई लोगों के जीवन मे बदलाव ला दिया। कार्यक्रमों के दौरान आचार्यश्री की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया। पर्युषण महापर्व के पहले पूरे महावीर भवन को सेनेटाइज किया गया ताकि संक्रमण ना फैले उसके पश्चात धर्म आराधना चालू हुई। विशेष पर्युषण के अंतिम दिन सुमतिनाथ जैन संघ की पहल से उपायुक्त से विशेष रूप से प्रतिक्रमण के लिए स्वीकृति ली गई, जिसमें मूर्तिपूजक संघ के अंतर्गत आने वाले धार्मिक स्थल कुंथुनाथ भवन, महावीर जैन स्कूल, महावीर भवन में अलग-अलग रूप से सामूहिक रूप से प्रतिक्रमण करके एक दूसरे से क्षमायाचना की। सुमतिनाथ जैन संघ के अध्यक्ष अशोक दांतेवाडिया ने बताया कि हमने सोचा भी नही था कि कोरोना महामारी होते हुए भी ऐसी सुंदर व्यवस्था के साथ धार्मिक कार्यक्रम एवं सामूहिक प्रतिक्रमण होगा, लेकिन आचार्यश्री की कृपा से पर्युषण महापर्व ने एक इतिहास रच दिया, हमने पर्युषन पर्व में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा का ध्यान रखा जिसका फल हमें मिला और हर्षोउल्लास के साथ पर्युषण पर्व की आरधना संपन्न हुई। सुमतिनाथ जैन संघ के ट्रस्टी हंसराज पगारिया ने बताया कि पर्युषण पर्व के दौरान उपायुक्त के आदेश के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के साथ 60 लोगों की कड़ी में सामुहिक प्रतिक्रमण करवाया गया एवं सामुहिक रूप से क्षमायाचना की गई। कोरोना काल होते हुये हमने शहर के उपायुक्त से विशेष रूप से परमिशन लेकर सामूहिक रूप से प्रतिक्रमण करवाया। श्रीपार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल ने बताया कि आचार्यश्री की निश्रा में पर्युषण पर्व के आठ दिन कब बीत गए पता ही नही चला, ऐसा लगा ही नही की कोरोना महामारी चल रही है और हम धार्मिक कार्यक्रम नही कर पाएंगे, लेकिन आचार्यश्री के आशीर्वाद से हर्षोल्लास के साथ मनाया एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धर्म आराधना की। इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन संघ के अध्यक्ष अशोक दांतेवड़िया, उपाध्यक्ष टीकमचंद वैद मुता, सचिव भेरूमल राठौड़, कोषाध्यक्ष मंगल चंद पोरवाल, ट्रस्टी हंसराज पगारिया, मांगीलाल गोवानी, रमेश कटारिया संघवी, सुवितिनाथ राजेन्द्र सूरी ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल हरण, अरविन्द भंडारी, संजय चौहान, प्रकाश वाणीगोता, महावीर जैन स्कूल के सचिव हीराचंद कांतानी, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद, महावीर भन्साली, प्रवीण लुंकड़, जयंती परमार, रॉयल ग्रुप के चेयरमैन कैलाश भंडारी, अध्यक्ष संतोष भंडारी, राजेन्द्र सुरि नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रकाश जोटा, उपाध्यक्ष भरत गांधी,  नरेन्द्र मालानी, महाशय ग्रुप के राजेश सालेचा, माणकचंद सालेचा, डायालाल क्षत्रिय बोहरा, ताराचंद बंदामुता, पारसमल संघवी, महावीर गादिया आदि उपस्थित थे।