बेंगलूरु। अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद एवं महिला परिषद शाखा बेंगलुरु के तत्वावधान में नेलमंगला स्थित चंद्रप्रभु स्वामी जैन गौशाला में पौधा रोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। परिषद अध्यक्ष डुंगरमल चोपड़ा ने बताया कि लोकसंत श्रीमद्विजय जयन्तसेनसूरीश्वरजी महाराजा "मधुकर" की 40 वी मासिक पुण्य सप्तमी तिथि निमित एवं अभा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद शाखा बेंगलूरू द्वारा राष्ट्रीय इकाई के निर्देशानुसार पर्यावरण प्रेमी व गुरू भक्त स्वर्गीय किशोरजी खिमावत की स्मृति में पोधे लगाये जाते है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से पर्युषण पर्व प्रारंभ होने के कारण इस वर्ष 11 अगस्त को अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् द्वारा पोधे लगाये गए। इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश हिराणी ने बताया की पिछले पाँच वर्ष से पूरे भारतवर्ष की शाखाओं द्वारा वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्यक्रम होता है। इस कार्यक्रम में सभी शाखाएं बढ़ चढ़ कर भाग लेती है। उन्होंने बताया कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई होने से प्रयावरण संतुलन बिगड़ने लगता है, आने वाले समय में हमें इस वृक्षारोपण का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश हिराणी, दक्षिण प्रांतीय अध्यक्ष बाबूलाल सवानी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रेमा बहन गांधीमुथा, बेंगलूरू शाखा के अध्यक्ष डुंगरमल चोपड़ा, मंत्री नेमीचंद संघवी, प्रकाश बालर, देवीचंद गांधीमुथा, चम्पालाल निमानी, प्रकाश ओस्तवाल, अमित चोपड़ा व राहुल सोनी आदि युवाजन एवं महिला सदस्य उपस्थित रहे।
राजेन्द्र परिषद द्वारा पंचम वृहद् वृक्षारोपण अभियान सम्पन्न