बेंगलुरु। भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) एवं कर्नाटक सरकार द्वारा बेंगलुरु में वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर कोविड फ्री बेंगलुरु अभियान प्रारंभ किया गया है। बीजेएस के कर्नाटक प्रांत प्रभारी ओमप्रकाश लुणावत ने बताया कि बीबीएमपी व अनेक दानदाताओं के सहयोग से 15 चिकित्सकीय एंबुलेंस वैन द्वारा शहर के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्वेप टेस्ट की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट भी शीघ्र आएगी। इन रिपोर्ट्स में पॉजिटिव कैसेज आने पर रोगियों को शीघ्र सरकारी अस्पतालों में शिफ्ट कर इलाज प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड फ्री बेंगलुरु अभियान के प्रायोजकों में माइक्रोलैब, ललित क़ानूगा, मुकेश साड़ी सेंटर, एमके सिल्क्स आदि शामिल होकर महत्ती योगदान दे रहे हैं। ओमप्रकाश लुणावत ने बताया कि इस अभियान के शुभारंभ अवसर पर बीजेएस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल पारेख, बीबीएमपी मेयर गौतम कुमार, डिप्टी मेयर राममोहन राजू, हेल्थ कमिटी चेयरमैन मंजूनाथ राजू, कमिश्नर बीएस अनिल कुमार, आईएएस रामदीप, बीजेएस बेंगलुरु रीजन कर्नाटक के अध्यक्ष विनोद पोरवाल, राणमल गुलेच्छा, अशोक मुणोत, जितेंद्र कवाड़ आदि मौजूद रहे। बेंगलुरु को कोविड मुक्त बनाने में बीजेएस के साथ राज्य सरकार की इस पहल से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की स्वेप जांच शुरू हो गई है। बीजेएस के कर्नाटक प्रांत अध्यक्ष दिनेश पालरेचा ने बताया कि इससे पूर्व संगठना द्वारा मोबाइल वेन डिस्पेंसरी का भी सफलतापूर्वक संचालन व उत्साह पूर्वक परिणाम मिले थे।