मानव मात्र के कल्याण के लिए रक्तदान बनता है जीवन की मुस्कान :- रामचरण बोहरा


 


 



 



 



 



 



 


 


सांसद के जन्मदिन पर हुआ व्यापक स्तर पर रक्तदान


 


जयपुर। हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान व राधविशन गोशाला के सयुंक्त तत्वाधान में मानसरोवर के आनन्द महल में सांसद रामचरण बोहरा के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस रक्तदान कार्यक्रम में 116 लोगो ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सांसद बोहरा ने रक्तदाताओ को आशीर्वाद प्रदान करते हुए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जयपुर में करीब 41 जगह रक्तदान शिविर चल रहे है जिसमें हज़ारो लोगों ने रक्तदान किया। वर्तमान में आपदा की घड़ी है और हमारे आयोजन मानव मात्र के कल्याण के लिए होने चाहिए। उन्होंने कहा कि हेल्प इंडिया परिवार के कोविड-19 में हर आयोजन प्रेरणादायक रहे है। इस अवसर पर संस्थान के राष्ट्रीय सचिव डॉ जगदीश पारीक ने बताया कि हेल्प इंडिया संस्थान ने वैश्विक महामारी से पूर्व ही हेल्प इंडिया प्रीवेंटिव हेल्थ पर अनेक विशेषज्ञों के साथ कार्य कर रहा है। 21 जून को योगा दिवस पर देशभर में विशेष अभियान चलाकर इ पोर्टल के मार्फत ट्रेनिंग देकर एक करोड़ रजिस्टर्ड लोगों को प्रेविंटिव हेल्थ कंसल्टेंट बनाने के अभियान की शुरुवात हो गयी है। राधविशन गोशाला संवर्धन समिति के संस्थापक नरेन्द्र कुमार हर्ष ने कहा कि सांसद रामचरण बोहरा के जन्म दिवस पर ये आयोजन वैश्विक महामारी कोरोना के समय हमारे निरन्तर आयोजनों की श्रंखला में एक विशेष आयोजन था और हमें गर्व है कि इस आयोजन में हम एक कड़ी बन पाए तथा हज़ारो यूनिट रक्त जयपुर में इक्कठा हो रहा है जो अपने आपमें में अनूठा है। हेल्प इंडिया राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष श्रीधर पारीक ने कहा कि हेल्प इंडिया ने इस वैश्विक महामारी में देशभर में बेहतरीन कार्यो की मिसाल कायम की है, हेल्प इंडिया ने 19 राज्यों के 141 जगह 229000 से ज्यादा घर पर निर्मित मास्क, 28000 सूखा राशन पैकेट, 1100 के लगभग पुलिस चौकी व पुलिस बूथ को सेनिटाइजर करवाना, घर पर निर्मित भोजन के 3 लाख से ज्यादा भोजन पैकेट के साथ हज़ारो व्यक्तियों को प्रीवेंटिव हेल्थ की विडियो कॉन्फ्रेसिंग से ट्रेनिंग दी है, भारतीय सेना, सीआईएसएफ, पुलिस, चिकित्सा विभाग को मास्क, आयुर्वेदिक काढा वितरण किया है तथा सामाजिक क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाली संस्थानों को आर्थिक मदद भी दी है। इस अवसर पर लोकडावन के दौरान विशेष संक्रियता के साथ कार्य करने वाले हेल्प इंडिया के वॉरियर्स कार्यकर्ताओं व रक्तदाताओं का सांसद रामचरण बोहरा ने विशेष सम्मान किया। इनमें महिला विंग चेयरपर्सन उर्मी मीणा, प्रोडक्ट विंग के स्टेट चेयरमेन आरएस नाथावत, प्रदेश उपाध्यक्ष आमीन अली नागोरी, कोषाध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल, डीएमआईटी विंग चैयरमेन श्यामसिंह शेखावत, महिला विंग प्रभारी अंजू माथुर, मुकेश रानोली, दीक्षा एवं संतोष शर्मा का नाम मुख्य रूप से शामिल रहे। इसके अलावा संस्थान के राष्ट्रीय सचिव डॉ जगदीश पारीक, डॉ प्रशांत चतुर्वेदी, नरेंद्रकुमार हर्ष, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पवनकुमार पारीक, विफा के राष्ट्रीय सचिव विनोद अमन, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री राजेश कर्नल, राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम सेना सुनील तिवाड़ी, शंकरलाल पारीक व समाज सेविका आशा गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं को मेमेंटो व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित देवीशंकर शर्मा, जयपुर शहर अध्यक्ष केदार शर्मा व राधविशन गोशाला से जुड़े ओमप्रकाश सेवदा उपस्थित रहे। आरजे गौरव ने मंच संचालन किया।