केन्द्रीय राज्यमंत्री मेघवाल : जरुरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाने की मानसिकता के साथ अधिकारी पूर्ण गंभीरता बरते


 


बीकानेर, 18 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शनिवार को कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विति प्रभावी तरीके से की जाए। जरूरतमंद व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने की मानसिकता के साथ अधिकारी पूर्ण गंभीरता के साथ कार्य करें। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई। इसमें विकास कार्यों से लेकर आम लोगों से सीधे जुड़े विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि योजनाओं में किसी तरह की परेशानी हो तो अधिकारी स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधियों से मिलकर पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने की दिशा में व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करें। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, चिकित्सा, कृषि और सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि विभाग जनहित के कार्यों के प्रस्ताव तैयार करए भिजवाएं ताकि केन्द्र सरकार सेे विभागों को बजट दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत जहां सडक बनती है, उसके आसपास अगर कोई गांव-ढाणी सड़क से वंचित रहती है तो उसे अन्य योजना में कवर किया जाए। उन्होंने बीकानेर से खाजूवाला रोड़ का पेच वर्क करवाने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए और कहा कि जब तक नेशनल हाईवे का कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता है, उससे पहले इस रोड को आवागमन के लिए तैयार किया जाए। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियन्ता से देशनोक और पलाना रेलवे ओवरब्रिज तथा नोखा बाईपास की प्रगति की जानकारी और कहा कि इन कार्यों पर पूर्व में स्वीकृति मिल चुकी थी, किन्ही कारणों से कार्य प्रारंभ नहीं हो सके थे, अत: इन सभी प्रोजेक्ट को टेकअप किया जाए। उन्होंने कोविड-19 के दौरान जिले में लौटे प्रवासियों के राशन कार्ड तथा उन्हें राशन वितरण के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि राशन कार्ड में पात्र लोगों के नाम जोडे । उन्होंने कहा कि राजकीय कार्यालयों में आने वाले लोगों का कार्य नियमानुसार तत्काल किया जाए। योजनाओं का क्रियान्वयन अधिकारियों पर निर्भर करता है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने सांसद व विधायक कोष से होने वाले कार्यों की अनुशंसा की जानकारी ली और कहा कि विधायक व सांसद द्वारा अनुशंसा के पश्चात शीघ्र ही कार्य की स्वीकृति जारी की जाए। साथ ही कार्य गुणवता पूर्ण हो, इसकी मॉनिटरिंग की जाए। करीब 2 घंटे तक चली वीडियो कॉफेंस बैठक में बिजली, पानी सडक सहित पंचायती राज की अन्य योजनाओं का फीडबेक लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोविड.19 को लेकर जिले में की गई व्यवस्थाओं तथा विकास योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में एडीएम प्रशासन ए.एच.गौरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेन्द्र पाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल, एडीएम सिटी सुनीता चौधरी, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर सहित पानी-बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं, मनरेगा से जुड़े अधिकारी और दिशा कमेटी के सदस्य दीनू खां, अजमल भील तथा हुकमाराम उपस्थित थे।