बीकानेर, 03 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। कोराना महामारी के चलते इस बार गुरुपूर्णिमा अपने निवास पर ही मनाए और गौ माता की अच्छे से सेवा श्रुसा करें और गौ माता से कोराना से निजात दिलाने के लिये प्रार्थना करें तो इस महामारी से निजात जल्दी मिल सकेगा । ये उदगार गंगानगर रोड़ कानासर फांटा स्थित संत भावनाथ आश्रम के अधिष्ठाता संत भावनाथ महाराज ने व्यक्त किये । संत भावनाथ महाराज ने कहा कि पूरा विश्व कोराना से ग्रस्त है और इन दिनों बीकानेर शहर में भी काफी फैल गया है,ऐसे में इस बार गुरुपूर्णिमा का उत्सव सादगी से अपने अपने घर मनाए और घर पर ही गुरु मंत्र का जाप करें । उन्होंने कहा कि इस बार कम से कम साल का एक माह अपने आस पास गौ माता की चारा व पानी से यथा सामर्थ्य सेवा करने का संकल्प लेकर उसे निभाए, ये ही गुरु के प्रति आपकी सच्ची भेंट और आस्था होगी । संत भावनाथ महाराज ने कहा कि सरकारी नियमो का पालन, अपना बचाव और गौ वंश की सेवा से कोराना से शीघ्र जीत सकेंगे ।