डीआईजी पुष्पेंद्र ने संभाला बीएसएफ बीकानेर सैक्टर का कार्यभार, यशवंतसिंह देंगे पंजाब फ्रंटियर में सेवाएं


 


बीकानेर, 14 जुलाई (छोटीकाशी डॉट पेज)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) बीकानेर सैक्टर मुख्यालय के नए डीआइजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान डीआईजी यशवंतसिंह अब पंजाब फ्रंटियर में अपनी सेवाएं देंगे। पिछले 4 वर्षों से बीएसएफ बीकानेर सैक्टर में कर्तव्यपरायण व मृदुभाषी डीआईजी यशवंतसिंह का तबादला अबोहर सैक्टर में हुआ है। आमतौर पर बीएसएफ के एक सेक्टर में डीआईजी का कार्यकाल 3 वर्षों का होता है, परंतु अपनी विशिष्ट कार्यशैली के कारण बीएसएफ मुख्यालय नई दिल्ली ने यशवंतसिंह का कार्यकाल एक वर्ष और बढ़ाया था। गौरतलब रहे कि सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान प्राय: सभी सीमा चौकियों में जवानों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध करायी, जो कि नि:संदेह प्रशंसनीय कार्य है साथ ही साथ वर्ष 2018 में भारत सरकार के तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथसिंह ने बीएसएफ बीकानेर सैक्टर का दो दिवसीय दौरा किया था तथा सिंह के कार्यशैली से खुश होकर उनकी प्रशंसा की थी। वर्तमान में डीआईजी बने पुष्पेंद्रसिंह राठौड़ के पिता श्यामसिंह राठौड़ भी बीएसएफ में 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बीएसएफ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा उप समादेष्टा पद से सेवानिवृत्त हुए। राठौड़ बॉस्केटबॉल एवं गोल्फ के एक ख्याति प्राप्त खिलाड़ी रहे हैं।