जूनागढ़ मंडल के अध्यक्ष अजय खत्री सहित समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण का सांसद सेवा केंद्र में हुआ अभिनंदन
बीकानेर। सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सांसद सेवा केंद्र कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवनिर्वाचित जूनागढ़ मंडल की कार्यकारिणी का भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल द्वारा भाजपा का दुपट्टा एवं फूल माला पहनाकर जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष सहित समस्त नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित जूनागढ़ मंडल के अध्यक्ष अजय खत्री, उपाध्यक्ष भवानी शंकर मोदी, चेतन धाबाई, महेश शुक्ला रणवीर सिंह, राम कुमार व्यास, श्रीमती आशा पारीक, एवं महामंत्री मोहन सिंह, शिव शंकर मेघवाल, हरि सिंह राजगुरु, मंत्री श्रीमती नीलम कालरा, श्रीमती विद्या गोस्वामी, गजेंद्र सिंह सोलंकी, रामपाल सेन, श्रीमती पूजा चौधरी, रामदयाल सोनी, कोषाध्यक्ष महेश आचार्य एवं जूनागढ़ मंडल आईटी संयोजक श्याम मोदी, सह संयोजक मोनू मोदी, सहित जूनागढ़ मंडल के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह परिहार, अर्जुन सिंह, फड़ बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरि किशन भाटी एवं भाजपा नेता मनीष आचार्य सहित समस्त पदाधिकारी गण का भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल ने स्वागत अभिनंदन करके शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सुपुत्र भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल ने समस्त पदाधिकारी गणों से पार्टी के कार्यों की चर्चा की एवं कहा भाजपा पार्टी नहीं एक परिवार है और परिवार में सबको साथ मिलकर देश की सेवा करनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करने में सभी को आगे आकर अथक प्रयास करने हैं।